स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा एक शहीद के घरवालों को सम्मानित करने और विकास की बात करने पहुंचे तो वहां मौजूद एक नवयुवक ने विधायक से जमीनी सवाल कर उनके रंग उड़ा दिए ।
युवक ने विधायक से आम जरूरतों के अलावा विकास के कार्यों पर सवाल कर दिए ।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा दूरस्त लोका गांव में शहीद परिवार को सम्मानित करने पहुंचे ।
विधायक सौरभ बहुगुणा की सभा शुरू होते ही समस्याएं गिनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सभा में मौजूद एक युवक ने विधायक पर विकास संबंधी अपने सवालों की झड़ी लगा दी।
युवक ने विधायक से गांव की रोड़, शोचलयों , स्ट्रीट लाइट और पेयजल के अलावा भी विकास के लिए दूसरी जरूरी चीजों की अवयश्यकता होने की बात कही ।
युवक के सवालों के बाद ग्रामीणों ने विधायक की सभा के दौरान खूब हंगामा किया । युवक ने अपने साथ अन्य ग्रामीण युवाओं की शादी नहीं होने के लिए भी विधायक सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार ठहराया ।
उन्होंने कहा कि अविकसित गांव होने के कारण लोग यहां से रिश्ता नहीं जोड़ना चाहते हैं । ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गयी । इसका वीडियो अब खूब जोरों से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम अपने गांव का विकास चाहते थे लेकिन विधायक सौरभ बहुगुणा ने आज तक हमारा कोई विकास नहीं किया है । हम झोपड़ियों में रहते थे और आज भी झोपड़ी में ही रह रहे हैं ।
वायरल वीडियो में बोल रहे युवक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हमारे गांव में किसी भी तरह का कोई भी विकास नहीं किया गया है, ना ही किसी को पक्के मकान दिए गए हैं और ना ही किसी को सड़क दी गई हैं ।