>स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में हल्द्वानी के रहने वाले एक कथित प्रभावशाली बिल्डर पर ग्रामीणों ने पार्क के लिए सरकारी पेयजल सप्लाई टैंक तोड़ने का आरोप लगाया है । उन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी है । नैनीताल जिले में रामगढ़ स्थित छतौला गांव में हल्द्वानी के एक प्रभावशाली बिल्डर पर पेयजल स्टोरेज टैंक को तोड़कर पार्क बनाने का आरोप लगा है ।
जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष पुष्कर नयाल ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, सरकारी भूमि में पेयजल स्टोरेज के लिए बनाए गए टैंक को उक्त बिल्डर ने जबरन तोड़ दिया है| जहां अब वो पार्क बना रहा है ।
कहा गया है कि, वर्तमान में ‘घर घर नल घर घर जल’ पेयजल योजना चल रही है जो सीधे प्रभावित होगी ।
आरोप लगाया है कि, बिल्डर समीप की एक बिल्डिंग के लिए पानी को सीधे मुख्य स्रोत में पम्प लगाकर खींच रहे हैं ।
उन्होंने कहा है कि, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है । पुष्कर नयाल ने ये भी कहा है कि अगर इसपर कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो उन्हें जनहित में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देने को विवश होना पड़ेगा ।