Ad
Ad

बड़ी खबर: मतदाता सूची में नाम गलत दर्ज। ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत

पुरोला (उत्तरकाशी)। नीरज उत्तराखंडी 

ग्राम पंचायत करड़ा के अंतर्गत धड़ोली तोक के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में नाम गलत दर्ज होने को लेकर नाराजगी जताई है। सोमवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, पुरोला को ज्ञापन सौंपते हुए अपने नामों को सही वार्ड में शामिल करने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से धड़ोली तोक में निवास कर रहे हैं, जो ग्राम करड़ा का ही अभिन्न भाग है और वार्ड संख्या 05 में आता है। लेकिन हाल ही में जारी मतदाता सूची में बिना किसी पूर्व सूचना और सहमति के, उनके नामों को करड़ा के वार्ड 05 की बजाय शिकारू गांव के वार्ड 06 में दर्ज कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने जताई साजिश की आशंका
ग्रामीणों ने इस बदलाव को एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें असुविधा हो रही है, बल्कि मतदान जैसे लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका कहना है कि शिकारू गांव धड़ोली तोक से लगभग 2 किलोमीटर दूर है, जबकि करड़ा गांव मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में मतदान के लिए उन्हें अनावश्यक रूप से लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

SDM से की वार्ड संख्या 05 में नाम पुनः दर्ज करने की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके नामों को पुनः ग्राम करड़ा की मतदाता सूची में, पूर्व की भांति वार्ड संख्या 05 में शामिल किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मामले में गंभीरता से हस्तक्षेप कर त्रुटि को शीघ्र दूर करने का अनुरोध किया है।

प्रेषित शिकायती पत्र पर विनोद बिष्ट, रविन्द्र, गणेश, किशन, रोशन, वेदप्रकाश, धनवीर, भीम सिंह, महेश और हरेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts