रिपोर्ट/हर्ष मणि उनियाल
टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला के बेलेश्वर बाजार में इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि, यहाँ सड़क है या नाली।क्या दिन क्या रात यहाँ पर सड़क कभी भी नाला बन जाती है।स्थानीय लोगो, स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए यह सड़क मुसीबत का सबब बन चुकी है ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ नरेंद्र डंगवाल ने विभागों द्वारा समुचित नालियों की व्यवस्था ना बनाये जाने पर विभागों के कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया।उन्होंने सीधे सीधे इसके लिए लोक निर्माण विभाग घन्साली तथा नगर पंचायत चमियाला को जिम्मेदार ठहराया।क्योंकि यहां की व्यवस्था इन्ही विभागों के कंधों पर है।
वही अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगो द्वारा लावारिश सड़क पर छोड़े जाने वाले पानी की बात करे तो विभाग के आलाधिकारी इस मामले पर रोक लगाने में पूरी तरह फ़िसड्डी साबित होते आये है।
आखिर कब बेलेश्वर में सड़क के बार बार नाली बनने से छुटकारा मिलेगा यह बड़ा सवाल है क्योंकि डामरीकरण पर हर बार लाखो रुपये खर्च हो जाते है।