अलकनंदा में डुबकी के दौरान महिला व युवक लापता

कीर्तिनगर में ढुंडप्रयाग घाट पर मंगलवार को पूजा के बाद अलकनंदा नदी में डुबकी लगाते समय दो लोग अचानक डूबकर लापता हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नदी का तेज बहाव उन्हें पलभर में ही आंखों से ओझल कर गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जबरौली, पोस्ट पिनानी, विकासखंड पाबौ (जिला पौड़ी गढ़वाल) से 15 से अधिक लोग पूजा करने के लिए ढुंडप्रयाग घाट पहुंचे थे। पूजा के बाद नदी में डुबकी लगाने के दौरान आशा देवी (40) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं डूबने लगीं। उन्हें बचाने के लिए जसवंत सिंह (54) पुत्र कुंवर सिंह गुसाईं भी नदी में कूद गए, लेकिन वे भी तेज बहाव में बह गए।

कोतवाली कीर्तिनगर के एसएसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस टीम और एसडीआरएफ श्रीनगर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। संयुक्त रूप से दोनों की तलाश की गई, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts