भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल,ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में इन दिनों भालुओं का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। जंगलों में ही नहीं, बल्कि अब गांवों और आस-पास के बाजारों के इलाके में भी भालू दिखाई देने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है।

ताजा मामला चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड के पाव गांव का है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिला चारा-पत्ती लेने जंगल गई थी, लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

परिजनों ने तुरंत थाना पोखरी और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, वन विभाग की टीम और ग्रामीण मिलकर जंगल में सर्च अभियान में जुट गए। देर शाम तक तलाशी जारी रही, लेकिन महिला नहीं मिली। जंगल में खून के धब्बे और फटे कपड़े मिलने के बाद आशंका गहराई कि महिला पर जंगली जानवर ने हमला किया है। अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू टीम को देर रात वापस लौटना पड़ा।

गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम फिर से जंगल में उतरी। तलाश के दौरान अचानक महिला की चीख सुनाई दी, जिसके बाद परिजन, वन विभाग और पुलिस टीम उसकी ओर भागे। महिला एक चट्टान पर गंभीर स्थिति में पड़ी थी और दर्द से कराह रही थी। स्पष्ट था कि उस पर भालू ने बुरी तरह हमला किया था।

थानाध्यक्ष पोखरी देवेंद्र पंत ने बताया कि घायल महिला की पहचान राजेश्वरी देवी (50 वर्ष), पत्नी अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस, वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से महिला को स्टेचर के जरिए जंगल से बाहर लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तत्काल एयरलिफ्ट कर एम्स भेजने का निर्णय लिया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts