स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के विश्वविख्यात माँ नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस आज भारी बरसात और कोरोना महामारी के चलते बेहद सादगी से पूजा पाठ के साथ संपन्न हुआ ।
नैनीताल के मल्लीताल में नैनीझील से लगे हुए माँ नयना देवी मंदिर का आज 137वां स्थापना दिवस है । आज सवेरे भ्रह्म मूर्त में गणपति पूजा के बाद सवेरे 8 बजे कुल पूजा और फिर कन्या पूजन किया गया । मंदिर परिसर में विधिवत रूप से हवन आदि का आयोजन रखा गया । मंदिर के पुजारी ने बताया कि भंडारे और सुंदरकांड को कोरोना के कारण स्थगित करते हुए बेहद सरल तरीके से मंदिर की सफाई की गई ।
देश के 52 शक्ति पीठों में शामिल माँ नयना देवी मंदिर की धार्मिक आस्था ये है कि माता सती के शरीर के अंग के छिन्न भिन्न होने के बाद उनकी बाईं आंख यहां गिरी थी । यही वजह है कि इस मंदिर का महत्व बहुत बढ़ गया है । यहां देश विदेश से भक्त माँ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं ।