Ad
Ad

हादसा : विदेश कमाने गए उत्तराखंड के युवक की सड़क हादसे में मौत…

दिनेशपुर 

रिपोर्ट वसीम अहमद

दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम प्रफुल्लोनगर गांव के किसान सुखदेव सिंह के बेटे 19 वर्षीय परगट सिंह की अमेरिका के केलिफोनिया प्रांत के फ्रैस्नो शहर में बुधवार तड़के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मृतक के परिजनों संग क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई हैं।परिजनों के द्वारा केंद्र सरकार से मृतक का शरीर जल्द से जल्द इंडिया अपने घर प्रफुल्लनगर लाने की मांग की है ।

इस दौरान मृतक के परिजनों ने कहां कि मृतक परगट सिंह एक अन्य युवक के साथ कार पर सवार होकर दुकान खोलने जा रहा था, जबकि कार मृतक प्रगट स्वयं चला रहा था ।

हाइवे पर उसकी कार को एक लोडेड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें की परगट सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!