यूवा सेना (शिव सेना) देहरादून महानगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इस दौरान शहरभर के कई युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए युवा सेना का दामन थामा।
संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती देने के उद्देश्य से नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। महानगर अध्यक्ष श्री मंजीत भट्ट और महानगर महासचिव श्री मनोज रावत ने, प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर रघुवंशी के निर्देशानुसार नई नियुक्तियों की घोषणा की।
मुख्य नियुक्तियाँ:
आयुष पासवान — वार्ड संख्या 24, कांवली रोड के क्षेत्र प्रमुख
दीपक धिमान — वार्ड संख्या 44, पटेल नगर के क्षेत्र प्रमुख
इसके अलावा कई अन्य कार्यकर्ताओं को संगठन में विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। नेतृत्व का कहना है कि इन नई नियुक्तियों से यूवा सेना (शिव सेना) को स्थानीय स्तर पर नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
बैठक के दौरान संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस मौके पर श्री सुमित चौधरी (उपाध्यक्ष, यूवा सेना – शिव सेना), देव साही, सागर गोयल, अभिषेक गुप्ता, आर्यन चौहान, वंश वर्मा, राहुल चौहान, दीपक कुमार, विशाल सिंह, शुभम सोनकर, अतुल प्रजापति, आयुष कन्नौजिया, हर्ष नेगी, सन्नी सिंह, जगमोहन सिंह, सूरज सिंह और राधे त्यागी समेत बड़ी संख्या में युवा सैनिक मौजूद रहे।
नेताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन की विचारधारा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।


