एमडीडीए ने बढ़ाई आवेदन की तिथि
एमडीडीए द्वारा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न कैटेगरी में आवास के आवासीय भवनों के पंजीकरण की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। पहले अंतिम तिथि 10 सितंबर 2018 रखी गई थी। जनता द्वारा उक्त योजना में भारी मात्रा में आवेदन किए जाने को देखते हुए एमडीडीए द्वारा तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
ऐसे आवेदनकर्ता जो प्राधिकरण की आलयम आवासीय योजना में प्रधानमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग के आवास हेतु पंजीकरण कराना चाहते हैं।
संबंधित बैंकों में 20 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना के फार्म पूर्व की भांति नगर निगम कार्यालय, प्राधिकरण कार्यालय, प्राधिकरण के योजना स्थल कार्यालय, सहस्त्रधारा रोड़ निकट एकता विहार एवं हरिद्वार बाय पास रोड निकट बिग-बाजार तथा प्राधिकरण से संबंधित बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ कॉमर्स एवं एक्सिस बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
प्राधिकरण की अन्य वर्गों हेतु बनाये गए आवासीय भवनों में ट्रांसपोर्ट नगर एलआईजी, आईएसबीटी एचआईजी, आलयम एलआईजी, आलयम एमआईजी, एवं आलयम स्टूडियो अपार्टमेंट के लिए भी पंजीकरण पूर्व की भांति जारी रहेगा। उक्त भवनों हेतु इच्छुक आवेदक भी पंजीकरण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रुपया 2.67 लाख तक का अनुदान क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत सीधे बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं।