कुमार दुष्यंत, हरिद्वार
महिला ने चिकित्सालय के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया,जिलाधिकारी ने सी एम एस लिया स्पष्टीकरण
हरिद्वार के चेनराय महिला अस्पताल में चिकित्सको की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने आस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया जिसकी सूचना पर जिलाधिकारी ने अस्पताल जाकर मामले की जांच की।
बताया गया है कि स्टाफ की लापरवाही से जांच के लिए हरमिलाप जिला अस्पताल में भेजी गई प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता ने अस्पताल के शौचालय में ही बच्चा जना। जानकारी मिलने पर महिला अस्पताल की डॉक्टर व स्टाफ उसे लेकर महिला अस्पताल लौटीं। वार्ड में भर्ती कर जच्चा बच्चा के इलाज में जुट गईं। वहीं, डीएम दीपक रावत खुद महिला अस्पताल में पहुंचे। महिला व उसके परिजनों से पूछताछ के बाद सीएमएस का स्पष्टीकरण तलब किया। कहा अन्य स्टाफ का स्पष्टीकरण खुद अपने स्तर पर लेकर एक्शन लें।
शुक्रवार को दिन में 11 बजे के करीब गुरुकुल कांगड़ी के समीप की रहने वाली आशा पत्नी तेजपाल को प्रसव पीड़ा होने लगी। मोहल्ले की आशाकर्मी आशा उनको लेकर महिला अस्पताल पहुंची। आशा कर्मी आशा व उसके पति तेजपाल का आरोप है कि उन्होने सीएमएस को दिखाया। इस पर उन्होने उन्हें वार्ड में जाकर जांच कराने को ऊपरी मंजिल पर भेजा।
आशा ने आरोप लगाया कि प्रसूता भर्ती वार्ड में पहुंचने पर नर्स ने ठीक से नहीं देखा।