कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड में नैनीताल के एक स्कूल परिसर में गुल्दार के जगह जगह घूमने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब वन विभाग गुल्दार की सत्यता की जाँच करने का मन बना रहा है। नैनीताल के प्रतिष्ठित आल सेंटस स्कूल परिसर में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में रात के समय गुल्दार की चहलकदमी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गुलदार 5 दिसंबर की देर रात पहले तो मुख्य गेट से अकेले स्कूल के मुख्य भवन की तरफ आता दिख रहा है।
देखिए वीडियो
इसके बाद दूसरे सी.सी.टी.वी.कैमरे में वयस्क गुलदार मदमस्त चाल में ऊपर की तरफ आता दिखा। यहाँ गुलदार ने कुछ देर रुकने के बाद बाईं तरफ की सड़क को रुख कर लिया। स्कूल के ही तीसरे वीडियो में खूंखार गुलदार स्कूल परिसर के चौराहे से बाईं तरफ भागता दिखा। अब गुलदार स्कूल के अन्दर ही पार्किंग की सीढ़ियों से नीचे उतरा और फिर कमरों की तरफ निकल गया। आगे रास्ता बन्द होने के कारण गुलदार वापस लौटा और फिर इधर उधर देखकर कैमरे की नजरों से ओझल हो गया। स्कूल में चारों तरफ घूमने के बाद आखिरी वीडियो में गुलदार टहलते हुए उसी रास्ते वापस लौटता नजर आ रहा है जहाँ से वो आता दिखा था। गुलदार के इन वीडियो को देखकर स्कूल की सुरक्षा में लगे किसी शिकारी कुत्ते की जैसी अनुभूति हो रही है। नैनीताल के इस प्रतिष्ठित स्कूल में लगभग 700 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। गनीमत ये है कि स्कूल में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं और वहां केवल कुछ स्टाफ ही शेष है। यहाँ डेस्कॉलर समेत बड़ी संख्या में बोर्डिंग छात्राएं अध्यनरत हैं। ये क्षेत्र सुरक्षित वन क्षेत्र और राजभवन से लगा हुआ है। स्कूल के सी.सी.टी.वी.कैमरे में बीते वर्ष सवेरे सरकारी स्कूल को जाते एक छात्र के चंद कदम पीछे से गुलदार सड़क पार करता दिखा था। इसी स्कूल के परिसर में एक गुलदार-सौल(पौर्क्यूपाइन) के साथ खेलते हुए सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हुआ था जो काफी चर्चाओं में रहा था। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी । इसके लिए संबंधित अधिकारी व अधीनस्थों को दिशानिर्देश दिए जाएंगे।