कुलदीप एस राणा
देहरादून स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में स्थापित मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा माह फरवरी- मार्च में बरामद कुल 102 मोबाइल फोन को आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड , देहरादून में डीजीपी अनिल रतूड़ी की उपस्थिति में उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया।
मोबाईल फोन खोने अथवा गुम होने की बढती शिकायतों के दृष्टिगत डीजीपी के निर्देश पर एडीजी अशोक कुमार द्वारा नवंबर 2017 में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सेल का गठन । जिसका कार्य मोबाइल चोरी अथवा गम हो जाने से संबंधित मामलों की समीक्षा करने था मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा नवम्बर से लेकर मार्च त 32 लाख के 200 स्मार्टफोन बरामद किये।
मोबाईल फोन खोने/गुम होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति इसकी सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के मोबाईल रिकवरी सैल में दर्ज करा सकते हैं।
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के मोबाईल रिकवरी सेल में उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों से भी काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है।
एसएसपी एसटीएफ के निर्देशन में गठित तीन सदस्य् टीम जिसमे पुलिस उप निरीक्षक विनोद चौरसिया के अलावा कॉन्स्टेबल मानोज बेेनिवल व पवन कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि मोबाईल विक्रेता /उपभोक्ता के द्वारा जब भी कोई पुराना/नया मोबाईल फोन खरीदा या बेचा जाता है तो मोबाईल का बिल अवश्य प्राप्त ले ।जिसमें सम्बन्धित मोबाईल फोन का IMEI नम्बर विशेष रुप से अंकित हो। बिना वैद्य बिल के कोई भी फोन खरीदना/बेचने पर सम्बन्धित के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी ।
मोबाइल खोने या चोरी होने की दशा में IMEI नम्बर से मोबाइल को ट्रेस करना आसान हो जाता है।
आम जनता मोबाईल गुम होने की सूचना साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन, निकट फायर स्टेशन, गांधी रोड, देहरादून पर स्वयं जाकर या मोबाईल नम्बर-9456591502 पर प्रदान करें। इसके साथ ही आप Uttarakhand Police तथाCyber Thana Uttarakhand के Facebook Page पर भी सूचना प्रदान कर सकते है।