भूपेंद्र कुमार
दो दिन पहले पुलवामा में हुए आतंकी घटना में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के वीरेंद्र सिंह राणा और उत्तरकाशी के मोहनलाल रतूड़ी के बाद मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत की खबर ने एक बार फिर शोक की लहर फैला दी है। चित्रेश बिष्ट के पिता उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के राजोरी के नौशेरा सेक्टर में एक बम ब्लास्ट में मेजर चित्रेश शहीद हो गए। सेना के इंजीनियरिंग विभाग में तैनात चित्रेश नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग से एक विस्फोटक डिवाइस को निष्क्रिय कर रहे थे कि वहां पर ब्लास्ट हो गया। इससे पहले उनकी टीम एक सुरंग के विस्फोटक को निष्क्रिय कर चुकी थी। चित्रेश ने 2010 मे ही आईएमए से पास आउट किया था।
नेहरू कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भाजपा कीके सभी बड़े नेता पहुंच गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ तथा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली सहित अनेक नेता शहीद के परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। अगले महीने 7 मार्च को मेजर चित्रेश की शादी तय की गई थी।