टिहरी का लाल बना एयर मार्शल
उत्तराखण्ड के लिए नये साल में गौरवान्वित करने वाली एक खबर और आई । 1 जनवरी 2020 को डायरेक्टर जनरल (वर्क्स सेरेमोनियल) के रूप में पदभार संभालने वाले एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा वशिष्ठ ने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना की प्रशासक शाखा में कमीशन किया था। गर्व की बात यह है कि एयर मार्शल चीफ के बाद भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च रैंक है । एयर मार्शल राणा ने “कारगिल ऑपरेशन” के दौरान एक रडार यूनिट की कमान संभाली और जम्मू कश्मीर सेक्टर में “ऑपरेशन पराक्रम” के दौरान सक्रिय रूप से भाग लिया। राणा की विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें 2014 में “विशिष्ट सेवा पदक” से सम्मानित किया गया और इससे पहले 1995 में आर्मी स्टाफ के चीफ द्वारा सराहा गया।
राणा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) के स्नातक हैं जहां उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया। राणा भारतीय सैन्य सलाहकार दल (IMAT) के वायु सलाहकार और रक्षा सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज (DSCSC), लुस्का, ज़ाम्बिया में प्रशिक्षक के रूप में ज़ाम्बिया में प्रतिनियुक्ति पर भी थे।
राणा पहले वायु कर्मचारी निरीक्षण निदेशालय में निदेशक के रूप में और एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली निदेशालय में निदेशक परिचालन के रूप में काम कर चुके है। उन्होंने कोयंबटूर में वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज के कमांडेंट के रूप में प्रतिष्ठित नियुक्त किया और प्रशिक्षण कमान, बेंगलुरु में सीनेटर अधिकारी-प्रभारी प्रशासन का काम संभाल चुके हैं ।वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने नई दिल्ली में वायु मुख्यालय में वायु कर्मचारी (वायु सेना कार्य) के सहायक चीफ के रूप में कार्य किया । विजय पाल सिंह राणा टिहरी जनपद के जाखणी धार ब्लॉक के धारमंडल पट्टी के नेल्डा गांव के मूल निवासी हैं । हाई स्कूल श्रीनगर गढवाल तो इंटर राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार टिहरी से किया उत्तरकाशी से राणा ने बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की बाद में मद्रास विश्वविद्यालय से एमएससी इन डिफेंस स्टडीज भी पास किया । पंजाब विश्वविद्यालय से एमफिल की डिग्र Indian Institute of public administration delhi MBA
सिम्बोसिस पुणे से
MBA in Personnel management कर चुके हैं । बहुमुखी प्रतिभा के धनी विजय पाल सिंह राणा के एयर मार्शल बनने पर टिहरी जनपद ही नहीं पूरा प्रदेश उन पर गर्व महसूस करता है कि जिस प्रकार कल तक अजीत डोभाल बिपिन रावत जैसे नाम उत्तराखंड की ओर से देश में गिने जाते थे उसी प्रकार अब विजय पाल सिंह राणा ने भी वह मुकाम हासिल किया है विजय पाल सिंह राणा के पिता स्वर्गीय कुंदन सिंह राणा वन विभाग में रेंजर के पद पर रहे हैं उनकी मां बचना देवी उनके छोटे भाई अजय पाल राणा और उनकी बहू जो कि दोनों वन विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हैं के साथ देहरादून में रहती है