कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल के ज्युलिकोट क्षेत्र में एक मादा गुलदार(तेंदुआ) तार में फंस गई, जिसके बाद उसे रैस्क्यू कर रैस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।
गुलदार को दहाड़ते देखकर आपको स्वाभाविक रूप से डर लग जाएगा। गुलदार एक तार में फंसने के बाद खूंखार होकर अपने को बचाने के प्रयास करने लगी। इस बीच उसने एक कर्मचारी पर हमला भी किया जिससे कर्मचारी घायल हो गया। वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने गुलदार को दबाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद गुलदार पर काबू पाया गया।
मनोरा रेंज के वनकर्मियों ने तार में फंसे गुलदार को दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे दोपहर में नदी में तैर रहे थे, जब एक अजीब सी आवाज ने उन्हें आकर्षित किया। जब वो आवाज की तरफ बढे तो देखा एक गुलदार किसी चीज में फंसी हुई है । उन्होंने एक साथी को फोन कर घटना बताई, इसके बााद उन्होंने वन विभाग को सूचित किया।
अब ये खबर जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी और इस घने जंगल के बीच तार में फंसे गुलदार को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मादा गुलदार के दो माह पूर्व बच्चे हुए हैं, जिन्हें इसके साथ घूमते हुए देखा गया है ।
वन विभाग के साथ नैनीताल ज़ू की रैस्क्यू टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने हालातों को देखते हुए गुलदार को बंदूक से ट्रेंक्यूलाइज करने के बजाए इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया । गुलदार के शरीर में फंसे तार को भी काटकर हटाया गया। चिकित्सक ने बताया कि ये मादा गुलदार है, जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष है। उन्होंने कहा कि इसके सभी दांत दुरुस्त हैं और ये शिकार करने के लायक फिट है। उन्होंने बताया कि गुलदार को इलाज के बाद वापस उसी जगह में छोड़ दिया जाएगा ।