कृष्णा बिष्ट
उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी टीम को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता। 2 करोड़ से अधिक की अवैध देशी-विदेशी मदिरा की बरामद।
देखिए वीडियो
जिसकी यह शराब है वह व्यक्ति खुद को एक कैबिनेट मंत्री का खासा करीबी बताता है और पहले शराब के कारोबार एक ठीक-ठाक नाम था लेकिन इस बार इसकी दुकाने नहीं निकली तो यह शराब के अवैध कारोबार में उतर आया। इस व्यक्ति ने यह गोदाम अपने निवास स्थल से काफी दूर बनाया हुआ था ताकि किसी को इसके बारे में पता ना चले। और यदि माल कभी पकड़ा जाए तो कोई उस पर शक ना कर सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह के निर्देशन में मुखबिर से सूचना मिलने पर हल्द्वानी स्थित गौजाजाली उत्तर में जय सिंह के गोदाम में आबकारी टीम ने छापा मार कर साढे पांच हजार पेटी से अधिक की देश-विदेशी शराब बरामद की। उक्त गोदाम में टाइल्स व सेनेटरी समान के साथ पर्दा से छिपा कर रखी गई थी देशी-विदेशी मदिरा। बरामद माल की कीमत लगभग 2 करोड़ से भी अधिक की बताई गई।
आबकारी विभाग के छापामार दल में जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी व निरीक्षक सोनू सिंह, महेंद्र बिष्ट व पूरन जोशी के साथ ही सब इंस्पेक्टर पान सिंह जीना, पान सिंह तड़ागी, इन्द्र सिंह राणा, हिराबल्लभ भट्ट, मोहन सिंह कोरंगा व हेड कांस्टेबल विजेंद्र जीना आदि उपस्थित रहे।