मनीष
अल्पसंख्यक आयोग की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक समाज का संरक्षण करना है किंतु उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पर ही एक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की शरण ली है।
देखिए वीडियो
गुरुद्वारा के प्रधान व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गुरमीत सिंह टोनी ने गुरु हरिकृष्ण साहेब गुरुद्वारा पटेल नगर में अमरीक सिंह और उनकी पत्नी हरप्रीत सिंह कौर पर अभद्र व्यवहार के साथ-साथ जोरदार लात,घूंसा का प्रहार कर डाला।
गुरुमीत टोनी
पीड़ित को इतना मारा कि उन्हें 108 बुलवानी पड़ी और दून अस्पताल मे भर्ती करवाना पड़ा।
पीड़ित अमरीक सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर शिकायत के लिये एस.एस. पी. ऑफिस गयी और मामले को बताया, वहीं एस.एस.पी. ने मामले की शिकायत के लिये पटेल नगर चौकी को जांच के निर्देश दिये ।
पीड़ित अमरीक सिंह की पत्नी ने बताया कि प्रधान मेरे प्रति पहले से ही बदनीयत रखता था और मेरे पति को मारने की धमकी देता रहता था और कहता था कि “मै आयोग का सदस्य हूं मेरा कुछ नही बिगाड़ पायेगा।”
वहीं आरोपी गुरूमीत सिंह टोनी का कहना कि ये सब झूठ है पुलिस जांच कर रही है और पुलिस सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी लेके गई है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद अभी तक पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
गुरुमीत सिंह टोनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आचार संहिता से चंद रोज पहले ही अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। यह मसला अब राजनीतिक रंग ले सकता है। देखना यह है कि सरकार गुरुमीत टोनी पर क्या कार्रवाई करती है!