नैनीताल। शनिवार को नैनीताल जनपद के हैड़ाखान सड़क पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। नैनीताल के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेष कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
शैलेष कुमार के अनुसार आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुुंच गई है। साथ ही क्षेत्रीय पटवारी और राजस्व टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में कुमाऊंनी लोक गायक पप्पू कार्की भी शामिल है। इसके अलावा राजेंद्र गौनिया व पुष्कर गौनिया की मौत हुई है। दो घायलों जुगल पंत व अजय आर्य का इलाज कराने के लिए १०८ की मदद से हल्द्वानी भेज दिया गया है। दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रैलिंग तोड़कर पलटना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त लोग गोनियारो गांव में रामलीला में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल काठगोदाम से करीब ३० से ३५ किमी. दूर है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।