भाजपा विधायक और भाजपा नेता फोटो पोस्ट करने मे आगे। बद्रीनाथ विधायक ने भी फोटो की वायरल
ई.वी.एम.मशीन के बाद वी.वी.पैट का वीडियो वायरल।
बद्रीनाथ से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने भी मतदान केंद्र के अंदर से विक्टरी का निशान बनाते हुए फोटो पोस्ट की है। इस पर प्रशासन और निर्वाचन अधिकारी फिलहाल चुप हैं।
नैनीताल लोकसभा सीट पर 385/152 नम्बर की ऊधम सिंह नगर की ईवीएम मशीन में एक और भाजपा समर्थक मुकेश मिश्रा ने मतदान में सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट का वोट डालते हुए फोटो वायरल किया है।
जिसमें ईवीएम मशीन 385/152 में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के सामने वाले बटन को दबाते हुए दिखाया है। साथ ही सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इस पोस्ट को डालने वाला सख्स मुकेश मिश्रा ने भी फेसबुक सोशल मीडिया पर किच्छा विधायक के फेसबुक एकाउंट को टैग किया है। समर्थकों द्वारा अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में लगातार चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। चुनाव आयोग के कड़े निर्देश है कि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल लेकर किसी प्रकार की फोटोग्राफी नहीं करेगा परंतु इसके बाद भी मतदाता निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे।