नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। मोरी ब्लाक के कलाप गाँव के उनाणी तोक में भूस्खलन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के दबने के सूचना है। तहसील से राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है।
मोरी ब्लाक के कलाप गाँव के पास उनाणी तोक में भूस्खलन से ग्रामीणों के सात मवेशी दब गए। उनाणी में गत वर्ष से भूस्खलन हो रहा है। ग्रामीणों के मवेशी यहाँ चरान, चुगान करने आते है जिसमें सुरेश की एक, जयवीर की दो, राजेन्द्र की दो गाय तथा युद्धवीर सिंह के दो बैलो के मलवे के नीचे दबने की सूचना है। हालांकि तहसील प्रशासन ने घटना में मारे गये मवेशियों के मरने की पुष्टि नहीं की है। तहसीलदार माधोराम शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है।