पुलिस की दादागिरी, निर्दोष टैक्सी चालक को जमकर पीटा।ग्रामीणों ने किया थाने का किया घेराव
अनुज नेगी
पौड़ी।जनपद पौड़ी में मित्र पुलिस की दबंगई एक बार फिर सामने आई है.राजस्व क्षेत्र में पुलिस ने टैक्सी चालक को जम के पीट दिया।
पौड़ी के थाना सतपुली पुलिस द्वारा टैक्सी चालक के साथ मारपीट किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर थाने का घेराव करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला राजस्व क्षेत्र बौसाल का बताया जा रहा है।
देखिए वीडियो
ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम कांडा निवासी अरविन्द रावत पुत्र सुखदेव रावत टेक्सी चालक बीती मंगलवार रात आठ बजे गांव से एक मरीज को लेकर सतपुली आ रहा था, लेकिन बौंसाल में उसे सतपुली पुलिस ने रोक दिया और पूछताछ के नाम पर मारपीट करने लगे.पुलिस थाने ले जाने के बजाय पुलिसकर्मी अपने आवास में ले गए और वहां भी जम कर चालक के साथ मारपीट की और बाद में उसे छोड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस अपने सिपाही को बचा रही है। जबकि पुलिस के द्वारा जिस स्थान से ड्राइवर को पकड़कर लाया गया वह राजस्व क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को जहां अपने क्षेत्र में कार्यवाही करनी चाहिए वहां तो वह कर नहीं रहे है उल्टे राजस्व क्षेत्र में जाकर लोगों को परेशान कर रही है।
“यह टैक्सी चालक अवैध शराब का कारोबार करता है.सूचना मिली थी अवैध शराब सप्लाई की जा रही है,अगर टैक्सी चालक के साथ पुलिस ने मारपीट की तो उसकी जाँच की जायेगी।
अनिल कुमार जोशी-पुलिस उपाधीक्षक पौडी