पीएम के दौरे से ऐन पूर्व मित्र पुलिस की फजीहत।हरिद्वार में सामने आया यात्रियों की पिटाई का विडियो
कुमार दुष्यंत
पीएम के उत्तराखंड पहुंचने से ऐन पूर्व राज्य की मित्र पुलिस विवाद में फंस गयी है।हरिद्वार में मित्र पुलिस का एक ऐसा विडियो सामने आया है।जिसपर जवाब देने में पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं।विडियो में कई पुलिस कर्मी मिलकर दो यात्री महिलाओं व उनके साथ दो पुरुषों पर डंडे बरसा रहे हैं।विडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस की खासी फजीहत हो रही है।
देखिए वीडियो
घटना गत शनिवार की है।इस दिन हाईवे पर भयंकर जाम था।इसी दौरान अलकनंदा होटल के सामने पंजाब के जीरकपुर का एक परिवार अपनी कार को जाम से निकालकर अलकनंदा के खाली पडे मैदान की ओर ले जाने लगा।जिसपर वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के एस आई अरविंद एस राणा से यात्रियों का विवाद हुआ।पुलिस का आरोप था कि यात्रियों ने एस आई से मारपीट की व उसका मोबाइल व वायरलैस सैट छीन लिया।जिसके बाद एस आई ने मौके पर साथियों को बुलाकर यात्रियों को पकड़ा और कानून तोडने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बात शायद आई-गयी हो जाती।लेकिन उसी दौरान जाम में फंसे किसी स्थानीय नागरिक ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया व उसे आज सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।इस विडियो में दस-बारह पुलिस कर्मी मिलकर यात्रियों पर अंधाधुंध लट्ठ बजा रहे हैं।महिला यात्री पिटते हुए बचाओ-बचाओ की गुहार कर रही हैं।लेकिन मित्र पुलिस के जवान महिला पुरुष यात्रियों पर डंडे बरसाते जा रहे हैं।विडियो सामने आने के बाद लोग जमकर पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं।फजीहत होती देखने के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ प्रकाश देवली को सोंप दी है।लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि विडियो सामने आने से पूर्व ही मामले की जांच क्यों नहीं की गयी। यात्रियों का इतना बड़ा गुनाह नहीं था कि उन्हें तत्काल अरैस्ट कर हत्या के प्रयास सहित पांच धाराओं में पाबंद कर जेल भेज दिया गया।पुलिस अधिकारी अब जांच की बात कहकर घटना पर जवाब देने से बच रहे हैं।लेकिन यह मामला अब पुलिस के गले पड़ता दिख रहा है।