गौरव तिवारी, कोटद्वार( पौड़ी गढ़वाल)
कोटद्वार बाजार क्षेत्र के चौकी इंचार्ज प्रदीप नेगी को लाइन हाजिर किए जाने से स्थानीय जनता आक्रोशित हो गई है।
प्रदीप नेगी कुछ समय से कोटद्वार में अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़े हुए थे। क्षेत्र स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने कुछ जगहों पर अवैध शराब और अनैतिक कार्यों की रोकथाम के लिए दबिश दी तो ‘शराब माफिया ने सब इंस्पेक्टर प्रदीप नेगी को लाइन हाजिर करा दिया।’
सोशल मीडिया पर प्रदीप नेगी के समर्थन में काफी लोग टीका टिप्पणी कर रहे हैं। एक शिकायत को आधार बनाकर SSP पौड़ी जगतराम जोशी ने प्रदीप नेगी को लाइन हाजिर कर दिया।
कोटद्वार वासियों का मानना है कि नेगी साफ छवि के पुलिस अधिकारी है और उन्हें शराब माफिया पर शिकंजा कसने के कारण लाइन हाजिर कराया गया है। लोगों का कहना है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत के आधार पर दबाव में कार्यवाही की गई है।
लाइन हाजिर जैसे कदम की इस तरह से आलोचना होने पर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और उन्हें भी लगने लगा है कि उनसे कुछ गलत हो गया है।