नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने आज मीडिया के सामने यह स्वीकार कर एक बड़ी सनसनी फैला दी कि मुख्यमंत्री के परिवारजनों के स्टिंग के वीडियो उनके पास है और इन वीडियो को समाचार प्लस के सीईओ ने हमें भेजा था।
देखिए वीडियो
किंतु स्टिंग को सार्वजनिक करने के सवाल पर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उनके पास वीडियो की कॉपी तो है लेकिन क्योंकि इसके प्रमाण उमेश जे कुमार के पास ही हैं, इसलिए वहीं इन को सार्वजनिक भी करेंगे।
इंदिरा हृदयेश मीडिया के सम्मुख लोकायुक्त के सवाल पर अपनी बात रखते हुए यह बात कह गई।
इंद्रा हृदयेश ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के परिवार का स्टिंग हुआ तो उमेश जे कुमार को जेल में डाल दिया गया किंतु यदि लोकायुक्त होता तो यह सारे सबूत और शिकायतें लोकायुक्त के पास जाती।
क्योंकि सरकार खुद नहीं चाहती कि वह आए दिन किसी न किसी परेशानी में फंसते रहें और रोज कोई न कोई शिकायत लेकर के लोकायुक्त के पास चला जाए और उन्हें जवाब देना पड़े ! इसलिए बेहतर यही रहेगा कि लोकायुक्त का गठन किया ही ना किया जाए।