कुलदीप एस राणा
उत्तराखंड के सपूतों ने इंडोनेशिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में लहराया देश का प्रथम परचम
टीवी और कैमरों की चमक-दमक से दूर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बिना किसी शोर शराबे की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की विभिन्न विधाओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं। हाल ही में 4 व 5 नवंबर को इंडोनेशिया में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गए भारत के पांच सपूत विभिन्न श्रेणियों में 7 पदक जीत विदेशी धरती पर देश का गौरव बढ़ा कर लौटे हैं।
इस प्रतियोगिता में मलेशिया ,थाईलैंड ,ताइवान व मेजबान इंडोनेशिया के लगभग 825 स्केटर्स ने प्रतिभाग किया उत्तराखंड के लिए विशेष गौरव की बात यह है कि यह पांचों सपूत उत्तराखंड की धरती के लाल हैं।
इन प्रतिभागियों में सिद्धार्थ जैन ,अविरल नेगी, शिवांशु परिहार ,आदित्य चोपड़ा के साथ एक नाम यति गुप्ता भी शामिल है, जो एक मात्र गर्ल स्केटर है। इंडोनेशिया ओपन स्केटिंग में प्रतिभाग करने हेतु इन पांचों युवा स्केटर्स का चयन रोलर स्पोर्ट्स काउंसिल एवं ओलिंपिक गेम्स फेडरेशन ऑफ पुणे के आशीष द्वारा टाइमिंग ट्रायल टेस्ट के आधार पर किया गया। जिसके पश्चात 48 घंटे की कठोर प्रशिक्षण से गुजर कर यह स्केटर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए तैयार किये गए।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम व श्रेणी इस प्रकार है
सिद्धार्थ जैन -रिंक रेस 500 मीटर -गोल्ड मेडल
-1000 मीटर -सिल्वर मेडल रिले रेस -2000 मीटर- सिल्वर मेडल
अविरल नेगी -मिक्स रिले रेस 2000 मीटर -गोल्ड मेडल
शिवांशु परिहार -रिंक रिले रेस 2000 मीटर -सिल्वर मेडल
यति गुप्ता-रिंक रिले रेस 500 मीटर -सिल्वर मेडल
आदित्य चोपड़ा -रिंक रिले रेस 2000 मीटर -सिल्वर मेडल