पाकिस्तानी कैद में विंग कमांडर ! पाक ने की मारपीट। जेनेवा संधि का उल्लंघन

पाकिस्तान ने भारतीय एयर फोर्स की विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया है। अभिनंदन मिग-21 विमान को चला रहे थे, जिसे दुर्भाग्यवश मार गिराया गया।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/iplQuxsobqg

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिकों ने विंग कमांडर के साथ मारपीट की, जोकि जेनेवा संधि के अनुसार बंदियों के साथ नहीं की जा सकती। संधि के अनुसार युद्ध बंदी को डराया धमकाया जा अपमानित नहीं किया जा सकता।

युद्ध खत्म होने के बाद उन पर या तो मुकदमा चलाया जा सकता है या फिर उन्हें लौटा दिया जाता है। भारतीय विंग कमांडर को किसी भी तरह से प्रताड़ित करने पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान की छवि और भी अधिक खराब हो सकती है।

पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय ने विंग कमांडर को अपनी हिरासत में बताते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट भी की हालांकि उसे बाद में हटा दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार पाकिस्तान ने हमारे पायलट को हिरासत में होने का दावा किया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!