कई दिनों के इंतजार के बाद सरकार ने आखिर नौकरशाही में फेरबदल कर ही दिया। इस फेरबदल में भले ही कोई खास बदलाव न हुआ हो लेकिन ब्यूरोक्रेसी में कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया है।
एनएच-७४ घोटाले में एफआईआर लिखवाने वाले ईमानदार छवि के डी सेंथिल पांडियन को हटाकर शासन में सचिव तथा आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास से चिकित्सा शिक्षा हटा लिया गया है। उनकी जगह पर चंद्रशेखर भट्ट को कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया है। विनय शंकर पांडे को एमडीडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है तथा पंकज कुमार पांडे को महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।