कृष्णा बिष्ट
नैनीताल जिले के ओखलकांडा के दुर्गम ग्राम में बठिया(बकरी का बच्चा)तलाशने गई 18 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। राजस्व पुलिस को दी तहरीर में पिता निवासी ओखलकांडा ब्लॉक ने कहा है कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री बकरी के बच्चे को सवेरे 8:30 बजे तलाशने गई थी । जब वो सवेरे 10 बजे तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई । लड़की के पिता के अनुसार बच्ची उन्हें 12 बजे बेहोशी की हालत में जंगल में मिली ।
उन्होंने बताया कि लड़की के अनुसार जब वो बकरी के बच्चे तलाश रही थी तो उसके सिर पर जंगल मेें 27 वर्षीय पान सिंह व एक अन्य ने जोरदार वार किया । पीड़िता ने बताया कि इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया । इसके बाद पिता ने राजस्व निरीक्षक(पटवारी)को दी शिकायत में इस घटना का जिक्र किया है। पीड़िता के मेडिकल की तैयारी चल रही है ।
18 वर्षीय लड़की कक्षा 8 तक पढ़ी है और इन दिनों घर में ही काम करती है ।
पीड़िता के पिता कहते हैं,-” सुबह हमारी बकरी के बच्चे स्कूल के बच्चों के पीछे- पीछे कहीं चले गये थे, उनको ढूँढने मेरे लड़की लगभग8:30 बजे घर से निकली, किन्तु काफी समय बीत जाने के बाद जब लड़की नहीं लोटी तो लगभग 10 बजे हम उसको ढूँढने गये। काफी खोजने के बाद लगभग 12:30 पर लड़की हमको बेहोशी की हालत मे मिली। उसने अपने साथ हुई घटना के बारे मे हम को बताया।”
नईम अहमद, पटवारी कहते हैं,-” पीड़िता के पिता की तहरीर पर हम ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है”।
पीड़िता की तीन बहनें और दो भाई हैं।उसकी एक बड़ी बहन है जो शादीशुदा है। छोटी बहन कक्षा 9 में पढ़ती है, तीसरी बहन कक्षा दो में पढ़ती है।उसका एक भाई कक्षा 8 में तो दूसरा कक्षा 1 में पढ़ता है । उसके पिता वहीं एक काश्तकार हैं ।