भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर घायल

गिरीश गैरोला 
उत्तरकाशी के गणेशपुर गांव में पशुओं को पानी पिलाने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुद्धि सिंह का एक कान ही गायब हो गया है। उसके हाथ, कान और पैर में भी चोट के निशान हैं।.
शोर मचाने पर भालू भाग गया और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित बुद्धि सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।फारेस्ट रेंजर रविंदर पुंडीर ने बताया कि पीड़ित का इलाज वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। और डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद मुआवजे की राशि स्वीकृत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद ऊपर इलाकों में ठंड बढ़ जाने किस्से भालू भोजन की तलाश में निचले इलाकों में आ रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया की आजकल खासकर मोड़ों पर  और कटीली झाड़ियों के पास से गुजरते हुए सतर्क रहें और रिजर्व फारेस्ट वाले इलाके में अकेले न जाएं।
उधर  कामर गांव में भी भालू के हमले की खबर आई है।  गौशाला की छत तोड़कर भालू ने गाय पर हमला किया है । रेंज ऑफिसर रविंद्र पुंडीर ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों को भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट मंगाई जा रही है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!