राष्ट्रपति के रूप में प्रणव दा का आखिरी दून दौरा

rastrapati-ke-roop-me-pranab-da-ka-akhiri-doon-daura

देश में राष्ट्रपति चुनाव की पुरजोर तैयारियों के बीच वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उत्तराखंड का राष्ट्रपति के रूप में 10 जुलाई 2017 को आखिरी दौरा करेंगे। यूं तो बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर ३ मई को भी प्रणव दा उत्तराखंड आए थे और इससे पहले मसूरी, हरिद्वार, देहरादून, केदारनाथ के भी वे दौरे कर चुके हैं। देहरादून के प्रति विशेष लगाव के कारण ही राजपुर रोड स्थित बॉडीगाड हाउस के समीप राष्ट्रपति का नया ‘आशियाना’ तैयार है। पिछली बार देहरादून दौरे के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इसी बॉडीगाड हाउस में ठहरे थे। चूंकि राष्ट्रपति का आशियाना अब पूरी तरह से तैयार है। चारों ओर सुरक्षा से लेकर फुलवारी से आशियाना सज चुका है। आशियाना को सिर्फ अब राष्ट्रपति के आने की प्रतीक्षा है। संभवत: आशियाना का विधिवत उद्घाटन कर प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति के रूप में उत्तराखंड का अपना आखिरी दौरान संपन्न करेंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!