जगदम्बा कोठारी
रूद्रप्रयाग – 23अगस्त 2016 सुबह आठ बजे तहसील जखोली के जयन्ती गांव से पुलिस चौकी प्रभारी मयाली कुंवर सिंह बिष्ट को फोन कॉल आयी कि जयन्ती गांव में विमला देवी पत्नी स्व0 नरोत्तम थपलियाल की सन्दिग्द परिस्थितियों मे रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से जलने से मौत हो गई …
सूचना पर चौकी प्रभारी मयाली कुंवर सिंह बिष्ट व उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ती यादव घटना स्थल पर पहुंचे…
प्राराम्भिक जांच मे चौकी प्रभारी मयाली ने इसे हादसा न समझकर साजिश के तहत हत्या मान कर एस0 पी0 रूद्रप्रयाग को सूचित किया..
एस पी रूद्रप्रयाग प्रह्लाद नारायण मीणा डाग स्क्वायड व फारान्सिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे.. घटना स्थल कामुआयना कर शुरूआती जांच मे उन्होने पाया कि हत्यारे घर के मुख्य ग्रिल का कुण्डा सब्बल से उखाड कर घर मे घुसे व हत्या व लूटपाट के इरादे से वारदात को अन्जाम दिया.. हत्या के बाद घर के दोनो कमरों को आरोपियों ने पूरी तरह से खंगाला व राशन बिस्तर आदी विमला देवी के शव के उपर फेंककर घरेलू गैस सिलेंडर की गैस का रिसाव कर घर मे आग लगाने का प्रयास किया गया पर सिलेन्डर मे गैस कम होने की वजह से आग पूरी तरह नही लग सकी.
पुलिस ने जांच में पाया कि विमला घर पर पिछले चार दिनों से अकेली थी.. उसकी पुत्रवधू उसके साथ रहती थी पर जन्म अष्टमी के व्रत के लिए मायके कोठियाडा गयी थी… उसका इकलौता पुत्र रिषिकेश मे कार्यरत है…
दस दिन तक पुलिस जयन्ती गांव में डेरा डाले रही.. ग्रामिणों व स्थानीय लोंगें से लगातार पूछताछ के दस दिन बाद पुलिस ने जयन्ती गांव के ही 34 वर्षीय युवक मुकेश थपलियाल को विमलादेवी की हत्या मे आरोपी बना कर जेल भेजा..
पुलिस ने खुलासा किया कि लगभग सात वर्ष पहले गांव की ही शोभा चमोली नाम की एक अनाथ लड़की से आरोपी मुकेश थपलियाल के अवैध सम्बन्ध थे.. उसके गर्भवती होने के बाद मुकेश उस लडकी का प्रसव जंगल मे करवाया और उस से जन्मे बच्चे को मार दिया.. ग्रामिणों द्वारा पकड़े जाने पर मुकेश उस शोभा नाम की युवती से शादी कर उसे लेकर कहीं नौकरी की तलाश मे चला जाता है…
यह युवती म्रतिका विमला देवी की बेटी की सहेली थी और विमलादेवी भी इस लडकी को अपनी बेटी की तरह मानती थी..
वर्ष 2015 मे मुकेश थपलियाल पांच छह साल बाद घर आया तो विमलादेवी ने मुकेश से उसके साथ गयी शोभा के बारे मे पूछा… तो मुकेश ने कहा कि वह मुझे छोड़कर किसी दूसरे के साथ चली गयी.. इस पर विमला को विश्वास नहीं हुआ…कुछ समय बाद मुकेश का विवाह कहीं दूसरी जगह तय हुआ तो विमलादेवी उसकी शादी का विरोध करती रही… जिसका बदला लेने के लिये मुकेश थपलियाल ने सुनियोजित तरीके से विमला के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर उसके शव को रसोई गैस सिलेंडर के जलाने का प्रयास किया..
पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोप को जेल तो भेज दिया पर आरोपी से हत्या की वजह औ्र घर मे लूटे गये जेवर व नकदी का पता कबुलवाने मे न कामयाब रही… आरोपी यही कहता रहा कि हत्या उसने नही की है न उसे इस बारे कुछ पता है.. कोर्ट ने प्रयाप्त सबूतों के अभाव मे कुछ माह बाद ही आरोपी को जमानत दे दी.
लगभग छह माह बाद 5 मार्च 2017 सांय पांच बजे राजस्व पुलिस जखोली को फोन पर बांगर पट्टी के लिस्वाल्टा गांव की 42 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी त्रिलोक सिंह रावत की गुमशुदगी की सूचना मिली..
राजस्व पुलिस छेत्र होने के कारण देर शाम तहसील दार जखोली शालिनी मौर्य लिस्वाल्टा गांव पहुंची व गुमशुदा महिला के बारे मे पूछताछ करने लगी.. . ग्रामिणों से प्राराम्भिक पूछताछ मे तहसील दार को पता चला कि गायब महिला का पति व बडा बेटा अफ्रीका के युगांडा शहर मे होटल मे नौकरी करते हैं महिला का छोटा बेटा मुम्बई मे होटल मैनेजमैंट की पढाई कर ह
रहा है.. घर पर महिला अपनी सास के साथ रहती है..
महिला की सास नवरात्रि के अन्तिम व्रत के लिए अपनी नातिन के पास टिहरी गढवाल गयी थी.. गुमशुदा महिला घर पर अकेली थी व घर गांव से अलग कुछ दूरी पर सुनसान जगह मे था.
देर शाम तक गांव मे पूछताछ करने मे बारिश के चलते तहसीलदार वापिस निकल गये और अगले ही सुबह 6 मार्च को ग्रामिणों ने फिर तहसील प्रशासन को सूचना दी कि गायब महिला सरोजनी देवी के घर के पीछे एक छोटे से खेत मे दरी मे लिपटा एक शव दफन है जिसका की बांया पैर बाहर दिख रहा है… राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचे खेत खोदकर शव बाहर निकाला तो सभी ग्रामीण भौच्चके रह गये.. यह शव लापता सरोजनी देवी का ही था जिसकी निर्मम तरीके से हत्या शव को जमीन मे दफना दिया था. और हत्या के बाद घर मे लूटपाट की गयी थी…
राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग भेज दिया… कुछ ही देर मे यह खबर जंगल की आग की तरह दिलेर मे फैल गयी… छह माह मे लगातार दो अकेली रह रही महिलाओं की र्निशंस तरीके से हुयी हत्या के बाद लूट से जनपद मे सनसनी फैल गयी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हत्या का करण गला घोटना बताया गया व महिला की छाती पर एक गहरा जख्म था.