वीडियो: हरिद्वार मे गंगा तट पर मांस मदिरा। गंगाजी बीयर ठंडी करने के आ रही काम

*हे भगवान! धर्म नगरी में ऐसा काम?*

*कुमार दुष्यंत/हरिद्वार*

हरिद्वार पौराणिक तीर्थ नगर है।देश-दुनिया से श्रद्धालु यहां पुण्य कमाने के लिए आते हैं।कुछ अपने परिजनों के मोक्ष के लिए हरिद्वार आते हैं तो कुछ गंगा में स्नान कर अपने पाप धोने।लेकिन पश्चिमी सभ्यता के बढते प्रभाव के कारण अब लोग यहां दान-पुण्य, मोक्ष-स्नान के लिए कम बल्कि पिकनिक व मौजमस्ती के लिए अधिक पहुंचने लगे हैं।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/XJfoiXUQB9I

गंगा में बीयर डालकर ठंडी करते हुए व शराब पीते हुए कई बार ऐसे लोग धरे गये हैं।पेशेवर महिलाओं के साथ हरकीपैडी पर गंगा के पवित्र जल में किल्लोल करते हुए भी अनेक बार दूषित मानसिकता के लोगों को शिकायतों पर पुलिस ने पकड़ा है।आमतौर पर गर्मियां आते ही ऐसी घटनाएं बढ जाती हैं।ऐसी घटनाओं में ज्यादातर दिल्ली, हरियाणा जैसे समृद्ध राज्यों के लोग ही शामिल पाए जाते रहे हैं।
बीती रात भी कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंदघाट पर गंगा किनारे मांस-मंदिरा का सेवन कर रहे एक युगल को धरा।युगल नशे में अपनी मौजमस्ती में मशगूल था कि आसपास के लोगों ने उनकी विडियो बना ली।ऐसा करने पर शराब पी रही महिला पहले विडियो बना रहे युवकों को ही विडियो बनाने के खिलाफ हड़काने लगी।लेकिन जब युवकों ने पुलिस को फोन लगाने की बात की तो युगल ने घाट से अपनी दारु पार्टी समेटना ही ठीक समझा।
देखें विडियो:

https://youtu.be/sfP-RHCTBa0

लेकिन इससे पहले के युगल रफूचक्कर होता खडखडी चौकी इंचार्ज राजेंद्र रावत दल-बल के साथ वहां पहुंच गये और नशे की हालत में झूमते युगल का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।युगल में युवक हरियाणा का व युवती गाजियाबाद की थी।दोनों मौजमस्ती के लिए धर्मनगरी आए थे।हरिद्वार की जनता में तीर्थनगरी में तीर्थ व गंगा की गरिमा के खिलाफ आचरण करने आने वाले ऐसे पर्यटकों को लेकर रोष है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!