भूपेंद्र कुमार
रौब जमाने के लिए CPU पुलिस ने बदला दिए साइलेंसर !पर्वतजन ने खुराना के संज्ञान में लाई बात तो बोले सीज होगी बुलेट और होगी कार्यवाही
दो दिन पहले उत्तराखंड में पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लक्ष्मण झूला पुलिस टीम ने Bullet मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड कराकर लगाए गए साइलेंसर के विरुद्ध अभियान चलाया और 5 बुलेट मोटरसाइकिल सीज कर दी।
थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला प्रदीप राणा ने इस प्रकार के वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया हुआ है। यह पुलिस की एक अच्छी मुहिम है, क्योंकि इस तरह के आवाज करने वाले साइलेंसर लगवाने के बाद ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है सड़क पर चलने वाले राहगीर भी आतंकित हो जाते हैं।
किंतु चालान करने के लिए बनाई गई सिटी पेट्रोल यूनिट अर्थात CPU के पुलिसकर्मियों ने अपनी Bullet मोटरसाइकिल से कंपनी मेड साइलेंसर हटाकर उनकी जगह मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए हुए हैं, ताकि जब वह सड़क पर धड़धड़ाते हुए चलें तो उनका रॉब ग़ालिब हो और जमाना उनके लिए रास्ता दे।
ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान करने के लिए मशहूर यह पुलिस जब खुद ही नियम तोड़ेगी तो इनकी बुलेट कौन सीज करेगा ! यह लाख टके का सवाल है।
देहरादून में सीपीयू पुलिस की बुलेट सुबह 12:00 बजे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से निकलती है। इस संवाददाता ने 17 जनवरी 2017 की सुबह यातायात कार्यालय में जाकर CPU कर्मियों की बुलेट का मुआयना किया और पाया कि अधिकांश मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाए गए हैं।
मौके पर मौजूद 8 बुलेट मोटरसाइकिल में से पांच मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए गए थे। जब यातायात निदेशक केवल कृष्ण खुराना से इस विषय में पूछा गया तो उनका कहना था कि इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उनकी बुलेट सीज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
इस संवाददाता ने पुलिस महानिदेशक को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें bullet मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करने वालों के खिलाफ और सहभागी मैकेनिक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया है, ताकि राज्य तथा जनहित में उचित कार्यवाही हो सके।
मौके पर मौजूद जिन पांच मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड किया गया है, उनके नंबर पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में देखे जा सकते हैं।
एक ओर पुलिस मॉडिफाइड साइलेंसर Bullet धारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है तो दूसरी ओर अपनी ही सीपीयू कि वही करतूत उनके संज्ञान में नहीं है। यह तो वही बात हो गई कि औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत !
प्रिय पाठकों यदि आपको खबर पसंद आए तो शेयर जरूर कीजिए !