सुसाइड वीडियो : युवक ने मौत को गले लगाया।तमाशबीनों ने वीडियो बनाया

कुमार दुष्यंत

हरिद्वार।हरिद्वार के ज्वालापुर थाना अंतर्गत स्थित रानीपुर झाल पर एक युवक ने गंगनहर में कूदकर खुदकुशी कर ली।आत्महत्या करने वाला काफी देर तक कूदने के लिए पुलिया की रेलिंग पर इधर-उधर टहलता रहा।इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का विडियो बना डाला।जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/rt7i8CCv28o

घटना कल शाम की बताई जा रही है।रानीपुर झाल की पुलिया की रैलिंग पर जब लोगों ने एक युवक को खतरनाक ढंग से टहलते देखा तो लोग भोंचक होकर वहीं रुक गये।लोगों ने युवक से खतरनाक जगह खड़े होने का कारण पूछा व उसे वहां से हट जाने के लिए कहा।लेकिन युवक ने सभी की बात अनसुनी कर दी।इसी दौरान एक बाईक सवार युवक ने इस युवक को समझाते हुए युवक को ऊपर लाने के लिए पुलिया से रेलिंग पर उतरने की कोशिश की।युवक को उतरते देख आत्महत्या पर उतारु युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी और लहरों में विलीन हो गया।इस दौरान वहां मौजूद लोग इस पुरे वाक्ये की विडियो बनाते रहे।यह विडियो आज उन्हीं में से किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
खुदकुशी करने वाला कौन था यह पता नहीं चल सका है।ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज अमरजीतसिंह के अनुसार घटना की जानकारी के बाद से गंगनहर पर निगाह रखी जा रही है।लेकिन अभीतक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!