कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने 2017 में देहरादून में आँचल पांधी हत्याकांड की सी.बी.आई.जांच के आदेश दे दिए हैं ।
न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार देहरादून निवासी अनिल कोहली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्होंने 14 फरबरी 2017 को देहरादून थाने में एक एफ.आई.आर.दर्ज की थी । एफ.आई.आर.में कहा गया था कि उनकी बेटी आँचल की हत्या में उसके पति राहुल पांधी, सास किरण पांधी और दो बहनें शामिल थी ।
पुलिस की ओर से जांच कर मामले में आई.पी.सी. की धारा 302 की जगह 306 का मामला पति के खिलाफ बनाकर, चार्जशीट फ़ाइल कर दी । पुलिस ने दूसरे आरोपियों को इससे अलग कर दिया था । याचिकर्ता ने इसपर ग्रह सचिव को पत्र लिखा जिसके बाद मामले की जांच सी.बी.सी.आई.डी.को दी गई। याचिका में कहा गया था कि सी.बी.सी.आई.डी.की ओर से भी कोई संतोषजनक कारवाही नही की गई। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद आज एकलपीठ ने मामले की सी.बी.आई.जांच के निर्देश दे दिए हैं ।