गाजना पट्टी के धमतरी अस्पताल को वन विभाग चौकी में स्थानांतरित करने की योजना।वर्षो बाद सुध आयी भूमि के गलत चयन की
गिरीश गैरोला।
गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत ने डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार चौहान के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी का निरीक्षण किया ।स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को वन विभाग की चौकी में स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाशी । ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में अस्पताल के लिए भूमि का चयन सही स्थान पर नहीं किया गया था। स्वास्थ्य केंद्र सड़क से पैदल दूरी पर है। मार्ग में खड़ी चढ़ाई होने की वजह से गंभीर बीमार अस्पताल तक पहुंच ही नहीं पाते हैं। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि वन विभाग की चौकी में अस्पताल को शिफ्ट कर दिया जाए ।
डीएम आशीष चौहान ने बताया की सी एम ओ , डीएफओ और एसडीएम की कमेटी इस बारे में अपने सुझाव देगी । डीएम ने स्वीकार किया कि सड़क से अधिक पैदल दूरी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन 5 ओपीडी ही हो पा रही हैं, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को अस्पताल का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
अब सवाल यह है की जो बात स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे को समझ आ रही है वही समझ शुरु में ही समझ आ जाती तो सरकारी धन की बर्बादी रुक सकती थी और क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकता था। खैर, देर आये दुरस्त आये।