क्या सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही!
मनोज नौडियाल, कोटद्वार
कोटद्वार। नगर के आम पड़ाव क्षेत्र में बहुचर्चित सट्टेबाज द्वारा पुलिस की नाक के ठीक नीचे सट्टा जोरों से जारी है।
यह सट्टेबाज कुछ माह पूर्व जेल की हवा खा कर आया है परंतु पुलिस की निगहबानी में यह पूरा कार्य हो रहा है।
आम पड़ाव के बहुचर्चित सट्टेबाज को पुलिस का कोई डर नहीं है। यहां लोग खुलेआम शाम 5ः00 बजे के करीब से लेकर देर रात तक सट्टे में किस्मत आजमाते हैं। आम जनता पैसे के लालच में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रही है जब इस मामले में पुलिस कप्तान जगतराम जोशी जोशी से बात की तो उनका कहना था कि इस मामले की जानकारी आप लोगों से मिली है तो जल्द कार्यवाही की जाएगी इन दिनों शहर के साथ आमपड़ाव क्षेत्र में सट्टे की खुलेआम दुकान संचालित की जा रही है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग लाखों रुपये के वारे-न्यारे कर रहे है। वहीं सट्टा लगाने वाले सैकडों लोगों के परिवार बर्बादी के कगार पर हैं। कमाई के चक्कर में ही पुलिस भी घटनाओं को अनदेखी कर रही है।शहर में इन दिनों सट्टा बाजार के पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं। शायद ही कोई ऐसी गली और मोहल्ला हो जहां सट्टा खुलेआम बुक न किया जा रहा हो, लेकिन आमपड़ाव क्षेत्र में एक व्यक्ति बिना किसी के भय के खुल्लेआम लोगों से सट्टा लगवाता है। सट्टा लगाने वालों में रिक्शा चालक से लेकर धन्ना सेठ भी पीछे नहीं हैं। शाम होते ही सट्टा की दुकानों पर भीड़ लग जाती है। ये सट्टा व्यवसायी विरोधियों को भी खुश करने में देर नहीं लगाता है। इससे उसके खिलाफ आवाजें उठाने वालों की संख्या भी गिनी चुनी रह गई है।
कुछ समय पहले ही पुलिस ने सट्टे का कारोबार कर रहे एक नाई से ₹28000 और मोबाइल आदि पकड़ा था। काशीरामपुर तल्ला निवासी सफीक स्टेशन रोड पर सैलून चलाता था और वहीं से सट्टे के कारोबार को अंजाम देता था।
आपको बता दें कि लोगों का लालच और कम समय में बिना मेहनत के शार्टकट से पैसा कमाने के सपने को पूरा करने के लिए सट्टे में रकम कमाने के लिए अजब-गजब गणित लगाते हैं। नंबरों के इस खेल में लकी नंबर निकालने के लिए हर चीज में जोड़ घटाव और गुणा भाग चलता है।