इन डीएम ने पैराग्लाइडिंग की अपने जिले मे निजी प्रयासों से कराई ट्रायल लैंडिंग

साहसिक पर्यटन के लिए उत्तरकाशी मुफीद।

डीएम आशीष चौहान ने की निजी पहल से हुई पैराग्लाइडिंग की ट्रायल लैंडिंग।

 गिरीश गैरोला 

चिडियानुमा ग्लाइडर पर सवार इंसानों को देखकर लोगो मे जागा कौतूहल।

उत्तरकाशी डीएम आशीष कुमार चौहान की निजी पहल पर सचिव पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के शंकरसिंह खड़ायत और उनके दो साथियों ने उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में खांड पुजार गांव से चिन्याली हवाई पट्टी तक और उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में वरुणावत पर्वत से मनेरा स्टेडियम तक पैराग्लाइडिंग की ट्रायल लैंडिंग की ।

डीएम आशीष कुमार चौहान ने बताया कि जल्द ही वे उत्तरकाशी जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें देश विदेश के ऐरो स्पोर्ट्स के जानकारों को बुलाया जाएगा ।

डीएम की इस पहल से न सिर्फ रोजगार के साधन बढ़ेंगे बल्कि स्थानीय बेरोजगार युवकों को भी पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा

Read Next Article Scroll Down

Related Posts