कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के भवाली में गणतंत्र दिवस की पहली शाम ग्राफिक एरा के छात्र फरहद शेख अहमद के खिलाफ सोशियल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में देशद्रोह की शिकायत दर्ज की गई है। कश्मीर के रहने वाले शेख फरहद ने फेसबुक पेज ‘दा इंजीनयर ब्रो’ में ऊरी ‘दा सर्जिकल स्ट्राइक’ फ़िल्म की समीक्षा करते हुए लिखा है कि “सब इंडियन वालों को एक ही जवाब, भारत माता तुझे कुछ नहीं आता…हा.हा.हा.। शेख ने ऊरी पेज पर यह भी लिखा है कि “सालो, ये फ़िल्म बनाकर धमकी दे रहे हो…हा.हा.हा.
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में भीमताल के समीप ग्राफिक एरा के बी.टैक द्वितीय के छात्र फरहद शेख अहमद पर राजद्रोह और देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगे हैं । भीमताल के सभासद सुनील सिंह मेहता ने भवाली थाने में तहरीर देकर शेख के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । शेख ने अपना कमेंट ‘इंडियन आर्मी से पंगा नहीं’ नामक पेज में चल रहे कुछ आपत्तिजनक देशद्रोही टिप्पणियों के बाद दिया है।
उनके कमेंट के बाद सुनील ने शिकायत दर्ज की जिसकी भनक लगते ही कॉलेज प्रबंधन ने शेख को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कॉलेज ने एक जांच भी इस पर बैठा दी है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने शेख को हिरासत में लेकर भवाली थाने में पूछताछ के लिए बैठा दिया है।
इधर राष्ट्रद्रोही टिप्पणी के खिलाफ क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर कॉलेज परिसर में हंगामा करने पहुँच गए। फेसबुक में शेख के अलावा मुजाइद हमीद, अंसब खान और एजाज खान ने भी भारत के खिलाफ अभद्र देशद्रोही टिप्पणियां की हैं।