अरूण पांडेय
देहरादून। मोदी सरकार ने केन्द्रीय मंडल का विस्तार कब किया? इस सवाल का जवाब आजकल कारगी चौक, मौथरोवाला के लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आ रहें है। अरे साहब इसकी भी एक खास वजह है। और इसकी वजह बने हैं इस क्षेत्र में लगे श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर।
यह पोस्टर आजकल क्षेत्रीय जनता के साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कारण पोस्टर में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक की फोटो लगी है। फोटो भी ठीक है, नाम भी दुरूस्त है लेकिन नाम के आगे लिखा है केन्द्रीय मंत्री?
जो भी पोस्टर को देख रहा है, वह एक-दूसरे से पूछ रहा है कि निशंक केन्द्रीय मंत्री कब बन गए? क्या करें सरकार पढ़े लिखे के शहर में और वो भी जो लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान बांटने आमंत्रित कर रहें हैं, उनका ही ज्ञान अधूरा है। आपको नहीं लगता कि जनता से पहले इन आयोजकों को अपना ज्ञान दुरूस्त करने की जरूरत है। डाक्टर निशंंक भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष बनाए गये हैं।