ललित भट्ट/ जागेश्वर।
‘अच्छे दिन आएंगे जब मोदी सत्ता से जाएंगे’ इस नारे के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों नेक धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला।
गुरुवार को जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता गुरड़ाबाज तहसील में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों में बजट की कटौटी से अधर में लटके निर्माण कार्यों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा।
कुंजवाल का कहना था कि देश की मोदी सरकार संविधान के दायरे को लांघकर शासन चला रही हे, जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत ही घात है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद महंगाई व बेरोजगारी ने रिकार्ड बना डाला है। साथ ही मोदी सरकार की नीतियों ने आम जन को सड़क पर ला दिया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आगामी २०१९ में पीएम मोदी को सत्ता से उखाडऩे का प्रयास करें, नहीं तो देश के आम आदमी के लिए कई मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं।