कृष्णा बिष्ट, नैनीताल
मिट्टी पर मिट्टी पलीद
शासन ने किया जबाब तलब
विवादों व भ्रष्टाचार की नींव पर बन रहा हल्द्वानी के हल्दुचौड मे स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण यूपी निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है।यह एक बार फिर से सुर्खियों मे है।
मामला अस्पताल निर्माण के दौरान उच्च संरक्षण मे निर्माण स्थल से अवैध मिट्टी बेचने का है। यहाँ पाठकों को बता दें कि इस मामले को भी राज्य सरकार के चाय-पानी के खर्चे को आर.टी.आई के माध्यम से बाहर लाने वाले आर.टी.आई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ही प्रकाश मे लाये हैं।
श्री गोनिया बताते हैं कि लगभग दो वर्ष पूर्व हल्दुचौड मे बन रहे आयुर्वेदिक अस्पताल के बेसमेंट की मिट्टी को अवैध रूप से बेचने का मामला जब उनके संज्ञान मे आया तो उन्होंने इसकी शिकायत तत्कालीन उपजिलाधिकारी से साथ–साथ सम्बंधित विभाग व राज्यपाल तक से की किन्तु इस पर कोई करवाई नही की गई।
आखिर मे श्री गोनिया ने अपने शिकायती पत्रों पर की गयी कार्यवाही की जानकारी आर.टी.आई के माध्यम से लेनी चाही तो उनको विभाग जलेबी की तरह घुमाते रहे।
जब उन्होंने इस की शिकायत सूचना आयोग से की तो आयोग ने इस मामले को ही निरस्त कर दिया। आखिर मे जब इस मामले से जुड़े सारे पत्रों को श्री गोनिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा तो पीएमओ की दखलंदाजी के बाद अब जाकर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने इस विषय पर जिला प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।