नीरज उत्तरकाशी/उत्तरकाशी
पुरोला। नगर पंचायत में प्रशासनिक कार्यवाही होने से पहले ही लोगों ने अपने आप अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है । इसे 12 जून को व्यापार मण्डल व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन की हुई बैठक के सकारात्मक परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है ।
बताते चलें कि बैठक में उपजिलाधिकारी ने नगरवासियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की थी और यह भी कहा था कि प्रशासनिक कार्यवाही से पहले यदि अपने आप अतिक्रमण हटा देंगे तो इससे आप लोगों को ही फायदा होगा आपके भवनों को भी अधिक नुकसान नही होगा तथा समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा ।इस बात को गम्भीरता से लेते हुए कई लोगों ने अपने आप ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।अब देखना यह है कि प्रशासन की 18 जून से अतिक्रमण हटाने की तारीख से पहले कितने लोग आम आदमी को जाम के झाम से बचाने की इस मुहिम में अपने आप अतिक्रमण हटाने के लिए कदम बढ़ाते हैं।सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,रामचंदर पंवार, बृजमोहन रावत, लोकेश बडोनी आदि ने इस बात की सराहना करते हुए कहा कि बाजार में चलने फिरने में लोगों को बहुत सुविधा होगी और आये दिन लगने वाले जाम से नगरवासियों को निजात मिलेगी।