दिनांक 27.01.18 की रात्रि में मूल रुप से कश्मीर निवासी युवती ने थाना सहसपुर पर आकर लिखित शिकायत दी कि वर्ष 2013-14 में वह क्लेमेंटटाउन के ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही थी, इसी दौरान इनकी मुलाकात बल्लूपुर चौक के पास एक युवक से हुई मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। तब लड़की को पता चला कि लड़का अलग सम्प्रदाय का है, जिस पर लड़की द्वारा आपत्ति की गई तो लड़के ने उसको मना लिया, किन्तु लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नही हुए तो लड़की ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर उक्त लड़के से वर्ष 2015 में शादी कर ली ।
शादी के बाद लड़का लड़की को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाब बनाने लगा लेकिन लड़की नही मानी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और लड़के द्वारा मारपीट एवम लड़की को प्रताड़ित करने के लिए उसकी बिना सहमति के उसके साथ ज़बरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। जब युवती द्वारा इसका भी विरोध किया गया तो लड़के द्वारा दिनांक 26.01.2018 की रात्रि में लड़की को जान से मारने की नीयत से गला दबाया गया, जिस पर युवती अपनी जान बचाकर लड़के के घर ग्राम सहसपुर से भागने में सफल रही। इस सूचना पर थाना सहसपुर पर पीडिता की तरफ से अभियुक्त वसीम के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 377/307/498/ 295A/298 भादवि में अभियोग दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने संज्ञान लेते हुए साक्ष्यों के आधार पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । उक्त आदेश के अनुपालन में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 28.01.2018 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त का नाम श्रीवंश उर्फ वसीम पुत्र अल्लाह माह इकबाल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 32 वर्ष है ।यह बसन्त विहार छेत्र में सैलून चलाता है।
पुलिस के अनुुुुसार आभियुक्त को न्यायलय मे पेश किया जा रहा है।