56 सीटर एन 32 मल्टी पर्पज हवाई जहाज उतारने की तैयारी
गिरीश गैरोला
भारतीय वायुसेना के बरेली बिंग के के 14 सदस्यों के एक दल ने चिन्यालीसौड हवाई अड्डे का स्थलीय जायजा लिया औऱ एएन प्लेन के सुरक्षित लैन्डिग के हवाई अड्डे के सभी आवश्यक जानकारी जुटाई।
रविवार को वायुसेना के बरेली विंग के विंग कमांडर पंकज गुप्ता,एन लिनकरकर, आरके शर्मा, शुशील सिरोही आदि दोपहर एम आई 17 हेलीकॉप्टर से 14 सदस्यीय टीम के साथ चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे औऱ उन्होंने हवाई अड्डे का निरीक्षण कर सोमवार को एन 32 ,56 सीटर मल्टीपरपज हवाई जहाज की सुरक्षित लैन्डिग के लिए हवाई अड्डे का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई।मौके पर हवाई अड्डे के निर्माण एजेंसी के पीएम जी सिंह, थानाध्यक्ष धरासू रबिन्द्र यादव, राजस्व निरीक्षक मोहन सिंह राणा, डा. जितेंद्र भंड़ारी, निरीक्षक अग्निशमन विभाग के निरीक्षक बृजमोहन नौटियाल, सीपी अवस्थी, मुकेश तिवारी आदि मौजूद थे।