जान जोखिम में डालकर जारी मछली पकड़ने का खेल।
गिरीश गैरोला ।
उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ तक पहुंची टिहरी झील में कुछ लोग जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने के खेल में लगे हुए हैं। झील में डूबे देवी सौड़ फुल के पिलर पर खड़े होकर कांटे और जाल से मछली पकड़ने का काम चल रहा है।
देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भले ही जिमनास्ट की बेहद कमी हो किंतु दो जून की रोटी की तलाश में गली कूचों में पले-बढ़े कुछ नौजवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिख ही जाते हैं।
गौरतलब है कि देवी सौड़ पुल, टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के बाद 4 से 6 महीने तक जलमग्न हो जाता है। पुल को जोड़ने के लिए पिलर के सहारे लगे हुए रस्सों पर चलते हुए ये युवा लोग पुल के पायों की ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं और वहीं से झील में कांटा और जाल डाल कर मछली पकड़ने के काम में लगे हुए हैं। इस दौरान जरा सी असावधानी से झील में डूब कर मौत के खतरे को चेतावनी देते हुए यह लोग दो जून की रोटी के जुगाड़ में लगे हुए हैं । इसी स्थान पर 54 करोड़ की लागत से स्थाई पक्का पुल निर्माणाधीन है किंतु किसी ने भी जान पर खेल रहे इन नौजवानों को रोकने की कोशिश नहीं की।