गिरीश गैरोला
चीन सीमा को जोड़ने वाला गंगोरी पुल के टूटने के मामले में dm सख्ती दिखाते हुए खुद सुबह से देर रात तक अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस के एसपी ददन पाल भी पूरी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर ही डटे रहे। अधिकारियों के मौके पर डटे रहने से मजदूरों का भी उत्साह बना रहा ।
नरेंद्र नगर से बड़े बड़े ह्यूम पाइप मंगा कर कॉज वे बनाया गया है और फिलहाल पुल बनने तक नदी के ऊपर ही वैकल्पिक सड़क तैयार कर दी गयी है।देर रात खुद डीएम ने एसपी और बीआरओ के अधिकारियों के साथ सबसे पहले इस सड़क को सरकारी वाहन पर बैठ कर क्रॉस किया उन्होंने अपने दावे के अनुरूप 24 घंटे से पूर्व वैकल्पिक मार्ग तैयार किया।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बताया कि उनकी माता जी की तबियत खराब होने के चलते वे देहरादून के एक अस्पताल में अपनी माता जी के साथ देना किन्तु लगातार वे अधिकारियों और जिला प्रशासन के संपर्क में है।