गिरीश गैरोला/उत्तरकाशी
डबल इंजन की सरकार में विधायक गंगोत्री गोपाल रावत ने अगले दो वर्षो में अपनी विधानसभा मंे 80 प्रतिशत गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पर्यटन को अपनी दूसरी प्राथमिकता बताया है। वहीं पर्यटन के लिए उन्होंने पार्किंग और बस अड्डे के निर्माण का भी भरोसा दिलाया है। गोपाल रावत ने कहा है कि उनकी सरकार ने 10 करोड़ रु बस अड्डे के लिए अवमुक्त कर दिये हैं। उन्होंने नेलोंग घाटी को पर्यटकांे को खोलने और हर्षिल को इननेर लाइन से मुक्त करने को अपनी सरकार कि उपललब्धि बताया। गंगोत्री और यमुनोत्री दो धाम उत्तरकाशी जनपद में ही पड़ते हैं। उन्होंने धाम के अलावा अन्य पर्यटक स्थलो को भी विकसित करने का भरोसा दिलाया।
यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने रेल मार्ग के बाद पहाड़ की तस्वीर बदलने कि बात कही। केदार ने कहा कि पहाड़ांे में कारखाने नहीं लग सकते हैं, क्योंकि यहां बाजार नहीं है और ट्रक से रेल की तुलना नहीं की जा सकती। हालांकि पहाड़ में मानव श्रम है, कच्चा माल भी है, किंतु बाजार नहीं है। रेल आने के बाद तैयार माल की कीमत कम हो जाएगी और यहां बड़ी तादाद में कारखाने लगने की संभावना है।
उत्तरकाशी प्रैस क्लब के लोकार्पण अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के विधायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर आईटीबीपी 12वीं वाहिनी के सेनानी कर्नल केदार सिंह रावत ने भी पत्रकारों को प्रेस क्लब की शुभकामना दी।