सुनील सजवाण/धनोल्टी
पर्यटन को बढ़ावा देने के के लिए केन्द्र व उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन विभाग की पहल से धनोल्टी के 10 स्मार्ट गांवों का चयन होम स्टे योजना के तहत किया गया है। जिसमें इन गांवों में पर्यटक आकर गांव की संस्कृति के अनुसार उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के साथ ही गांव के पुराने बने मकानों में रहेंगे। इसका पैसा जिसके मकान में पर्यटक रहेगा, उसे अदा किया जाएगा।
इसी योजना की बैठक कार्ययोजना के तहत की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी टिहरी आशिष भटगाई ने इन 10 गांवों की कार्य योजना तैयार की। इस मौके पर 10 गांवों के जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई, जिसमें होम स्टे योजना से इन गांवों के लोगों को किस तरह से लाभ पहुंचाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई।
उम्मीद है इस पहल से पहाड़ों में खाली पड़े घरों में जहां चहल-पहल शुरू होनी प्रारंभ होगी, वहीं यहां की आर्थिकी भी सुधरने की उम्मीद है।